गोल्ड मेडल जीतकर लौटे चिराग का स्वागत
बावल क्षेत्र के गांव प्राणपुरा के होनहार खिलाड़ी चिराग ने सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय हरियाणा स्टेट स्कूल गेम्स के बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। शनिवार को जब वह अपने गांव पहुंचा तो पूरा गांव उसके स्वागत में खड़ा...
Advertisement
बावल क्षेत्र के गांव प्राणपुरा के होनहार खिलाड़ी चिराग ने सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय हरियाणा स्टेट स्कूल गेम्स के बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। शनिवार को जब वह अपने गांव पहुंचा तो पूरा गांव उसके स्वागत में खड़ा था। ग्रामीण गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ चिराग को गांव लेकर गए। इस मौके पर उनके पिता सतवीर सिंह,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव, जितेंद्र चौहान व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। चिराग ने कहा कि उसने 70 किलोग्राम भार वर्ग में बॉक्सिंग खेल में स्वर्ण पदक जीता है। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश व गांव का नाम रोशन करना चाहता है। उसने अपने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता,कोच व अपने पुष्पा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के चेयरमैन सुरेंद्र चौहान को दिया।
Advertisement
Advertisement