संसद में उठायेंगे छात्रों के साथ हुए अन्याय की आवाज : दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने मांग की कि छात्रों पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और छात्रों को न्याय मिले और वाइस चांसलर को तुरंत बर्खास्त किया जाए या वो खुद इस्तीफा देकर जाएं। न्याय की इस लड़ाई को शांति, अनुशासन और धैर्य से लडऩे का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र अकेले नहीं हैं। छात्रों की न्याय की लड़ाई साथ विपक्ष समेत पूरा प्रदेश, पूरा देश खड़ा है। छात्रों की आवाज यहीं तक सीमित नहीं रहेगी इनकी आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा औऱ विधानसभा में गूंजेगी।
इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश जेपी, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक बलराम दांगी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री, पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग दलाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।