Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बल्लभगढ़ के विकास में कमी नहीं रहने देंगे : मूलचंद शर्मा

क्षेत्रवासियों को दी 2 करोड़ की सड़कों की सौगात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बल्लभढ़ क्षेत्र में दो करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के कार्य का शुभारंभ स्थानीय लोगों से करवाते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस
Advertisement
बल्लभगढ़, 13 दिसंबर (निस) 

विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फर्ज है। चुनाव जीतने के बाद अपने धन्यवाद दौरे और विकास कार्यों की सौगात देने की इस कड़ी में शुकवार को बल्लभगढ़ विधानसभा को एक बार फिर से लगभग 2 करोड़ की लागत से आरएमसी से बनने वाली सड़कों की सौगात दी।विधायक ने कॉलोनी वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ से तीसरी बार उन्हें विधायक बनाकर जो अहसान किया है, उसका कर्ज वे बल्लभगढ़ का चहुंमुखी विकास कराकर उतारने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं देंगे।

Advertisement

विधायक ने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता ने जो भरोसा उन पर दिखाया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। आदर्श नगर की 24 फिट रोड की लगभग 14 गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर की।

सुभाष कालोनी में लगभग 16 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई बंसल हलवाई की गली से लेकर छज्जूराम रोड तक की ये गलिया बनाई जाएगी। स्थानीय निवासी काफी दिनों से खराब रास्तों से निकलने में परेशानी झेल रहे थे उसी को देखते हुए गलियो का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही ये आरएमसी से गलिया बनकर तैयार हो जायेगी।

इस मोके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, कार्यकारी अभियंता नगर निगम ओपी कर्दम, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, पारस जैन, जय प्रकाश मास्टर, बुद्धा सैनी, जितेन्द्र बंसल, दर्शन ठाकुर, सतबीर शर्मा, खेमचंद, राजबाला शर्मा, बबली प्रधान, शीला शर्मा, संजय शर्मा, कोशल पंडित, महावीर सैनी, अमित सैनी, महेंद्र वैष्णव, गजेंद्र मंडल अध्यक्ष, रिंकू वैष्णव, नंद किशोर मौजूद रहे।

Advertisement
×