मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पौधारोपण अभियान से समूचे वार्ड को बनाएंगे हरा-भरा : मुकेश अग्रवाल

वार्ड-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-9 नार्थ जोन के पदाधिकारियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर-9 में पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस...
फरीदाबाद के स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर-9 में बृहस्पतिवार को पौधारोपण करते पार्षद मुकेश अग्रवाल। साथ है प्रधान रणबीर चौधरी, सतवीर शर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement

वार्ड-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-9 नार्थ जोन के पदाधिकारियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर-9 में पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान रणबीर चौधरी ने बताया कि यह एसो का छठवां पौधारोपण कार्यक्रम है, जिसके तहत 500 पौधे विभिन्न किस्मों के लगाए जाएंगे।

इस मौके पर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है क्योंकि जितने ज्यादा हम पौधे लगाएंगे, उतनी ही आक्सीजन और शुद्ध हवा आने वाली पीढिय़ों को उपलब्ध हो पाएगी। इस मौके पर प्रधान रणबीर सिंह चौधरी, संरक्षक अरुण बजाज, महासचिव अजय भाटिया, उपाध्यक्ष सतवीर शर्मा, उपाध्यक्ष आर के केशवानिया, श्याम सुंदर ठाकुर, मोहन जुनेजा, गुरुजी, राजबीर तेवतिया, शरद भसीन, आर के सिंगला, सोनू गर्ग सहित कई सेक्टरवासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments