ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा को बनाएंगे मैन्यूफैक्चरिंग का हब : नायब

मुख्यमंत्री ने मानेसर में बजट के बाद उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से की बैठक
गुरुग्राम में मानेसर स्थित भारतीय कॉरपोरेट मामले संस्थान में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बजट पर बैठक करने से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते नायब सैनी। साथ में है उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए आने वाले दिनों में हरियाणा को मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाएंगे। सीएम ने यह बात शुक्रवार को मानेसर स्थित भारतीय कॉर्पोरेट मामले संस्थान में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बजट उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 में विकसित भारत बने। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए इस बार के बजट में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के बजट को बढ़ाकर 1848 करोड़ 12 लाख रुपए कर दिया है जोकि पिछली बार की तुलना में 129 फीसदी ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी औद्योगिक क्षेत्रों में 300 अटल किसान श्रमिक कैंटीन खोली जाएंगी।

निवेशकों के लिए सरल व सुगम मंजूरी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम स्थापित किए हैं, जिन्होंने हमें ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में शीर्ष राज्यों में स्थान दिलाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त व्यवस्था में आवेदक को 15 दिन की अवधि में सभी मंजूरी प्रदान की जा रही हैं।

6 माह में बदलेगी औद्योगिक संपदाओं की तस्वीर

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी औद्योगिक संपदा क्षेत्रों में सड़क, सीवरेज व स्वच्छता आदि के टेंडर जारी हो चुके हैं। अगले तीन महीने के भीतर काम शुरू हो जायेगा और 6 महीने में इसे पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों की प्रगति से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश की तरक्की होगी। राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग जगत से प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने पॉलीथिन को पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि पैकिंग को लेकर नए विकल्प तलाश करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news