बल्लभगढ़ को बनाएंगे शिक्षा व हरियाली का आदर्श केंद्र : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और पर्यावरण को लेकर विधायक व पूर्व मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूलों व कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें स्कूलों की भौतिक स्थिति, भवनों की मरम्मत, शिक्षकों की उपलब्धता और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष चर्चा की गई। विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य बल्लभगढ़ को शिक्षा और हरियाली का आदर्श मॉडल बनाना है। उन्होंने स्कूलों को स्वच्छ, आकर्षक और हराभरा बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर स्कूल में पौधारोपण अभियान चलाया जाए। उन्होंने भवनों की रंगाई-पुताई और अन्य आवश्यक सुधार कार्य भी जल्द पूरे करने को कहा। शर्मा ने बताया कि सुषमा स्वराज महिला महाविद्यालय, सेक्टर-23 कॉलेज, और अनेक स्कूलों में नई बिल्डिंग बनाई गई हैं या पुरानी का नवीनीकरण हुआ है। करोड़ों के इन कार्यों से विद्यार्थियों के लिए बेहतर वातावरण बना है और अब सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का भरोसा और छात्रों की रुचि बढ़ी है। बैठक में उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह को मॉडल संस्कृति स्कूल (सेक्टर 22) के लिए नए कमरों का एस्टीमेट तैयार करने और चावला कॉलोनी के प्राथमिक स्कूल में बहुमंजिला इमारत का प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा। साथ ही गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्माणाधीन 3 कमरों का कार्य भी शीघ्र पूरा करने को कहा। इसके बाद एसडीएम कार्यालय परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति को दो पौधे लगाकर उनकी देखरेख करनी चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर 23,000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।