सीवरेज ओवरफ्लो से मिलेगी निजात : निखिल मदान
विधायक ने दिए तत्काल समाधान के निर्देश
Advertisement
नरेंद्र नगर और रूप नगर में लंबे समय से जारी सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए गए हैं। सोमवार को विधायक निखिल मदान ने होली चाइल्ड स्कूल के पास प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय निवासियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को मौके पर ही कार्ययोजना तैयार कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक ने बताया कि सेंट ज्यूड स्कूल के पास नई सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें नरेंद्र नगर और रूप नगर की मौजूदा लाइन को जोड़ा जाएगा। इससे गंदे पानी की निकासी आसान होगी और जलभराव से राहत मिलेगी। यह कार्य आगामी दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तब तक राहत के तौर पर सुपर सकर और अन्य सफाई मशीनें प्रतिदिन भेजी जाएंगी ताकि गलियों में जलभराव और दुर्गंध की स्थिति न बने।
Advertisement
निरीक्षण के दौरान निगम के अभियंता सहित पार्षद सूर्या दहिया, प्रतीक तुषीर, सुमित, दीपक, विजय, सचिन, सुरेश शर्मा, शैलेंद्र तोमर, कुलदीप वत्स, विजय रोहिल्ला व सुशील भी मौजूद रहे।
Advertisement