वोट चोरी मामले में अभियान चलाकर करेंगे भाजपा का पर्दाफाश : प्रदीप गुलिया
रविवार को स्थानीय जैन चौक स्थित कांग्रेस भवन (तिलक भवन) में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) प्रदीप गुलिया जोगी ने की। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान सहित पार्टी के सभी अग्रणीय संगठनों जैसे यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल, राजीव गांधी पंचायती राज, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, लीगल सैल, और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के नेताओं ने भाग लिया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (शहरी) प्रदीप गुलिया जोगी ने बताया कि बैठक का एक और महत्वपूर्ण एजेंडा भाजपा के वोट चोरी मामले को जोर-शोर से उठाना था। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में वोट चोरी मामले में भाजपा का पर्दाफाश करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। गुलिया ने कहा कि भाजपा के वोट चोरी को सामने लाने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी जाएगी कि वे वोटर लिस्ट चेक कर फर्जी वोट को सामने लाए।