डूसू चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान को रिकॉर्ड वोटों से जिताने का काम करेंगे : रविंद्र छिल्लर
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव में बहादुरगढ़ निवासी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान के समर्थन में सोमवार को मान परिवार से दलबीर मान, मुकुंदपुर के सरपंच सुमित, खैरपुर से सरपंच मोहन,बामडोली से सरपंच जितेंद्र उर्फ काला,परनाला से सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी, कुलासी से सरपंच पप्पू प्रधान,बराही से सरपंच मोहित, मनोनीत पार्षद भीम सिंह प्रणामी, दयाकिशन छिल्लर लडरावण, पप्पू दलाल, सनवीर दलाल सहित अनेक गणमान्य जन जिला पार्षद एवं जिला महामंत्री रविंद्र छिल्लर बराही के कार्यालय पर पहुंचे। दलबीर मान ने रविंद्र छिल्लर व मौजूद ग्राम सरपंचों से आर्यन मान के पक्ष में प्रचार प्रसार कर उन्हें रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा की चुनाव में आर्य मान की ऐतिहासिक जीत होगी। बहादुरगढ़ से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि यहां का बेटा आर्यन मान अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बना है। इसलिए अब यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि उसे रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर बहादुरगढ़ का नाम रोशन करें।
बराही ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में बैलेट नंबर 3 पर बटन दबाकर आर्यन मान को जिताएं। उनकी जीत केवल एक छात्र की नहीं, बल्कि पूरे बहादुरगढ़ की जीत होगी।