समाज की जितनी सेवा हो सके करनी चाहिए : राव नरवीर
गुरुग्राम में आज भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी संगठन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश में एक मुहिम चलाई जाएगी जिसके तहत लगभग 5 करोड़ सदस्यों को इस संगठन से जोड़ा जाएगा। वहीं पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में गुरुग्राम से हरियाणा की पूर्व महिला आयोग कि उपाध्यक्ष सुमन दहिया को हिंदू युवा वाहिनी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अरुण गिरी महाराज उर्फ एन्वायरमेंट बाबा ने शिरकत की और सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य देशभर में पर्यावरण को शुद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक उन्होंने पदयात्रा निकाल कर लगभग 27 लाख पौधे लगाए और अब पूरे देश में यह मुहिम तेज की जाएगी।
इस अवसर पर हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री राव नरवीर सिंह ने सुमन दहिया को नियुक्ति पत्र दिया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की जितनी सेवा हो सके सबको करनी चाहिए उसका रूप भले ही अलग-अलग हो, लेकिन इसका मतलब लोगों की भलाई करना ही होना चाहिए। आज हिंदू समाज लोगों के भलाई के लिए सारे प्रयास कर रहा है और जिम्मेदारी निभा रहा है। भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार देश के लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश में लगी है और परिणाम सबके सामने हैं भारत का मस्तक ऊंचा हो रहा है आर्थिक रूप से देश विश्व स्तर पर आगे आ गया है और सभी तरह से मजबूत है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक, आवाहन पीठाधीश्वर अरुण गिरी महाराज उर्फ़ एन्वायरमेंट बाबा महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौर आदि मौजूद थे।
