मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘वोट चोरों के खिलाफ एक होकर लड़नी होगी लड़ाई’

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिला कांग्रेस कमेटी गुरुग्राम (शहरी) के अध्यक्ष पंकज डावर की मौजूदगी में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में जिला कांग्रेस (शहरी) अध्यक्ष पंकज डाबर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिला कांग्रेस कमेटी गुरुग्राम (शहरी) के अध्यक्ष पंकज डावर की मौजूदगी में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम में हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया। बैठक में निर्णय लिया कि रविवार को गुरुग्राम शहर में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। सदर बाजार में जुलूस निकालकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जुलूस सोहना चौक तक निकाला जाएगा। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारियों और बाजार में ग्राहकों के रूप में आने वाले आमजन से हस्ताक्षर कराए जाएंगे।

जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने बैठक में लोगों से आह्वान किया कि वे देश में वोट चोरी और वोट चोरों के खिलाफ एकजुटता से कांग्रेस का साथ और सहयोग दें। हमें वोट चोरों के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़नी है। देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा की पोल खोल दी है। बैठक में सीमा पाहुजा, अनिल धानक, सूबे सिंह यादव, सीमा हुड्डा, राजकुमार, पीएल कटारिया, हरकेश बोहत, मुकेश डागर कोच, पवन चौधरी, शाम लाल बमानिया, सुशील सहरावत, मुकेश चौधरी, नरेश वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, भीम सिंह बांकल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments