मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वीरों के बलिदानों के कारण ही खुली हवा में सांस ले रहे हम : पंवार

युवा शहादत देने वाले क्रांतिकारियों के जीवन से लें प्रेरणा : देवेंद्र कादियान
सोनीपत के गांव शामड़ी में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 3 नवंबर (हप्र)

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। वीर शहीदों व क्रांतिकारियों ने भारत माता की रक्षा करने के लिए अपने जीवन को न्योछावर कर दिया।

Advertisement

11 नंबरदारों के शहादत दिवस कार्यक्रम में बोले पंवार

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ( KRISHAN LAL PAWAR) मंगलवार को गांव शामड़ी में आयोजित 11 नंबरदारों के शहादत दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन काल में फांसी पर चढ़े 11 शहीद नंबरदारों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन सभी नंबरदारों ने देश की रक्षा करते हुए जो अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे वीर सपूतों पर बहुत अत्याचार किए। उनका एक ही सपना था कि कैसे हम अपनी भारत माता को अग्रेजों से आजाद करवाएं ताकि हमारा देश भी आजाद हो सके। इसलिए वे अग्रेजों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए।

विधायक कादियान भी पहुंचे

गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ( Devender Kadyan) युवाओं से कहा कि शहादत देने वाले क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देश के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और हमारी रगों में उन क्रांतिकारियों का खून है जिन्होंने अग्रेजों के जुल्मों के सामने कभी हार नहीं मानी।

आज हमें अपने अंदर की शक्ति को बाहर लाना होगा और देश के उत्थान के लिए कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि युवा वो शक्ति है जो किसी भी देश की तस्वीर व तकदीर बदल सकती है। इसलिए हमेशा देश के विकास में सहयोगी बने ताकि हमारा देश ऐसे ही विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे। इस मौके पर गांव के सरपंच भूरू, सुनील तथा इंद्रपाल सहित गांव शामड़ी के लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
DEVENDER KADIYANKL PAWARPoliticsकृष्णलाल पंवारहरियाणा