‘मोबाइल नहीं हमें चाहिए मां का प्यार’
रेवाड़ी, 12 मई (हप्र)
जैन पब्लिक स्कूल के अंकुर विभाग के नौनिहालों ने नृत्य व योग के माध्यम से बिखेरी अपनी भावनाओं से सभी को भाव विभोर कर दिया। घरों में बढ़ रही मोबाइल की लत से परेशान बच्चों ने इसके नकारात्मक प्रभाव पर चिंता प्रकट की। उनकी प्रस्तुति कह रही थी कि उन्हें मोबाइल नहीं माँ का प्यार चाहिए। अंकुर स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि यूकेजी के बच्चों ने मां को समर्पित कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, वहीं अपनी माताओं के साथ नृत्य में भाग लिया। बच्चों के कार्यक्रम में मोबाइल की लत पर करारा व्यंग्य किया गया। बच्चों ने मोबाइल को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें मोबाइल की नहीं मां के प्यार की अधिक आवश्यकता है।
अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने बताया कि इस मौके पर मां और बच्चे का युगल नृत्य तथा माताओं का रैंप वॉक विशेष आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि रुचि जैन, विशिष्ट अतिथि प्रीति जैन व पलका जैन ने बच्चों एवं उनकी माताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, प्रद्युम्न जैन प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता आदि ने सभी को शुभकामनाएं दीं।