‘शहीदों की बदौलत चैन की सांस ले रहे हम’
नारनौल, 21 जून (निस)
कल्याण सभा में रेजांगला शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर राजस्थान के जोधपुर से चली रेजांगला पराक्रम यात्रा के सदस्यों का पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने स्वागत किया। इस मौके पर रेजांगला युद्ध के दौरान एकमात्र जीवित योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव व शहीद परिवार के सदस्यों का पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम अमन चैन की सांस ले रहे हैं। शहीद व्यक्ति विशेष का न होकर सबका होता है। ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रेजांगला के शहीदों की जीवनी की देश के इतिहास में अमर गाथा है। 1962 के भारत चीन युद्ध में 18 नवंबर को लद्दाख की चुशूल घाटी में रेजांगला दर्रे पर यह लड़ाई लड़ी गई। इस लड़ाई में 13 कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी के 120 जवानों ने जो ज्यादातर अहीरवाल क्षेत्र के थे 5000 से अधिक चीनी सैनिकों का बड़े मजबूती से मुकाबला करते हुए उन्हें मिट्टी में मिलने का कार्य किया। रेजांगला की लड़ाई में अहीरवाल क्षेत्र के रेवाड़ी, गुड़गांव व महेंद्रगढ़ जिलों के सैनिक थे। कंपनी कमांडर मेजर शैतान सिंह को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।