Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव से फसलें बर्बाद, मंडियों में खरीद नहीं होने से धरतीपुत्र परेशान

प्रदर्शन कर डीसी को सौंपा ज्ञापन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी में  मामूली बारिश से खेतों में जलभराव और मंडियों में फसल खरीद ठप होने से परेशान किसानों ने बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने गांव तालु, सिवाड़ा और मंढ़ाणा में ड्रेन टूटने, खेतों में पानी भरने और फसल बर्बादी की समस्या पर तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की।

कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि जलभराव के कारण खरीफ की बाजरा और कपास की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और अब रबी की बुवाई भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि किसानों की फसल का ‘एक-एक दाना खरीदा जाएगा’, जबकि मंडियों में फसलें सड़ रही हैं।

Advertisement

हालिया बारिश में भिवानी की नई अनाज मंडी में हजारों क्विंटल अनाज खराब हो गया। उन्होंने चेताया कि अगर ड्रेन की मरम्मत और फसल खरीद की समस्या का तत्काल समाधान नहीं हुआ, तो किसानों की आजीविका पर गंभीर संकट आ जाएगा। किसान सभा ने बताया कि 9 अक्तूबर को ओबरा गांव में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×