ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Waterlogging तेज बारिश से जलमग्न हुआ पलवल, सरकारी दावे ध्वस्त

मानसून की पहली तेज बारिश ने पलवल शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। लगभग एक घंटे की बारिश ने जिला मुख्यालय की ज्यादातर कॉलोनियों और सड़कों को तालाब में बदल दिया। जलनिकासी की असफल व्यवस्था के चलते वाहन बीच...
तेज बारिश के बाद जलमग्न पलवल की सड़कें, जगह-जगह जमा हुआ गहरा पानी। -हप्र
Advertisement

मानसून की पहली तेज बारिश ने पलवल शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी। लगभग एक घंटे की बारिश ने जिला मुख्यालय की ज्यादातर कॉलोनियों और सड़कों को तालाब में बदल दिया। जलनिकासी की असफल व्यवस्था के चलते वाहन बीच रास्ते में फंस गए और लोगों को सीवर के गंदे पानी से गुजरना पड़ा।

शहर के न्यू कॉलोनी, जवाहर नगर कैंप, हाउसिंग बोर्ड, कमेटी चौक, सोहना रोड, बस स्टैंड, रेलवे रोड, माल गोदाम रोड, अलीगढ़ पुल और सब्जी मंडी रोड जैसे इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए। यहां घुटनों तक पानी भर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग और पुराना जीटी रोड पर जलभराव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और कई जगह जाम की स्थिति बनी रही।

Advertisement

निचले इलाकों की स्थिति और भी खराब रही। न्यू कॉलोनी स्थित पावर हाउस में पानी भरने के कारण शहर के कई हिस्सों में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जलभराव से शॉर्ट सर्किट हुए हैं जिन्हें ठीक करने की कोशिश जारी है।

लोगों ने कॉलोनियों में भरे पानी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नगर परिषद और प्रशासन पर सवाल उठाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की समय पर सफाई नहीं की गई और प्रशासनिक दावे सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गए। पहली बारिश में ही पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई, जबकि असली मानसून तो अभी आना बाकी है।

 

Advertisement
Tags :
MonsoonPalwal RainWaterloggingजलभरावपलवल बारिशप्रशासन फेलमानसून 2025