मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिग्री कॉलेज में जलभराव, परेशान छात्र सड़क पर उतरे

नूंह जिले के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर कालेज के छात्र शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। छात्रों ने कहा कि गत एक माह से नगर परिषद ने पानी की निकासी के...
Advertisement

नूंह जिले के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं होने पर कालेज के छात्र शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। छात्रों ने कहा कि गत एक माह से नगर परिषद ने पानी की निकासी के प्रबंध नहीं किए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द पानी निकालने के लिए पंप सेट भिजवाने का आश्वासन दिया। छात्रों ने नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। यासीन मेव डिग्री कॉलेज में करीब 500 लड़कियां और 1000 लड़के पढ़ाई करते हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कॉलेज प्रांगण में काफी पानी भरा हुआ है। चारों तरफ भरे पानी से कमरों का रास्ता बंद हो चुका है। इस समस्या से तंग आकर लड़कियां कॉलेज नहीं आ रही हैं। छात्रों के साथ प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे समाजसेवी कमांडो हिदायत खान ने कहा की कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। यासीन मेव डिग्री कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन हैं।

Advertisement

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद का कहना है कि पूरा मेवात इलाका जल भराव से ग्रस्त है और यहां पर जल भराव पहले भी रहा है। उस वक्त का किसानों का नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है।

Advertisement
Show comments