कॉलोनियों में कम होने लगा जलभराव लोगों को राहत
मुंगेशपुर ड्रेन के पानी से हुये जलभराव से दो कॉलोनियों के लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है, लेकिन छोटूराम नगर में अभी हालात बदतर हैं। जबकि विवेकांनद नगर और धर्म विहार में कॉलोनी में जलस्तर कम हुआ है। कई गलियों में जहां पहले तीन फुट तक पानी भरा था वहां अब पानी का स्तर एक से डेढ़ फुट तक आ गया है। धीरे-धीरे पानी की निकासी हो रही है। तीनों कॉलोनियों में पानी की निकासी के लिए 10 पम्प सेट और ट्रैक्टर लगाए हुए हैं। सप्ताहभर में पानी की निकासी होने की उम्मीद बंधी है। वहीं छोटूराम नगर में जलभराव ज्यादा होने की वजह से यहां के हालात अभी ज्यादा ठीक नहीं हुए हैं। हालांकि कुछ एरिया में पानी का स्तर कम जरूर हुआ है। प्रवासियों की मदद के लिए शहरवासी लगातार जुटे हुए हैं। विवेकानंद नगर निवासी अमित कुमार ने बताया कि पानी निकासी होने से भी कुछ जलस्तर में कमी आई है।