सांसद के पैतृक गांव की पाठशाला में भरा पानी
भाजपा के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर उस समय सवाल खड़े हो गए जब भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के पैतृक गांव तालु स्थित कन्या प्राथमिक पाठशाला पिछले 15 दिनों से भीषण जलभराव का शिकार हो गई। पाठशाला के कक्षा कक्षों सहित पूरा परिसर लगभग तीन फुट पानी में डूबा हुआ है, जिससे छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीण जोगेंद्र तालु ने इस स्थिति के लिए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से बवानीखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांव जलमग्न हो चुके है, जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है, उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए पाठशाला से महज 20 फुट की दूरी पर एक पंप हाउस स्थापित किया गया था, लेकिन यह पंप हाउस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। लाखों रुपये की लागत से बना यह पंप हाउस आज तक चालू ही नहीं किया गया। जोगेंद्र तालु ने मांग की है कि जलभराव की इस स्थिति से पाठशाला के भवन को हुए नुकसान की भरपाई उन अधिकारियों से की जानी चाहिए, जिन्होंने पंप हाउस के कार्य को अधूरा छोड़ा।