एनआईटी, बड़खल में अगले साल तक खत्म होगा जलसंकट, 250 करोड़ मंजूर
सूरजकुंड स्थित लेकवुड सिटी सोसाइटी में शनिवार को फ्री टैंकर जल सेवा शुरू की गई। समाज के जरूरतमंद वर्ग को साफ-सुथरा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने टैंकर जल सेवा का हरी झंडी दिखाई। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा हर घर जल संकल्प की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे अनेक परिवारों को लाभ मिलेगा।
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद शहर में पेयजल संकट की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एनआईटी और बड़खल विधानसभा क्षेत्र ऐसे दो क्षेत्र हैं, जहां पानी की उपलब्धता को लेकर लंबे समय से चुनौतियां बनी हुई हैं। इस गंभीर समस्या का संज्ञान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं लिया है और इन दोनों क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये के विशेष बजट को स्वीकृति दी है। इस बजट के माध्यम से नई पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी, पुराने जल स्रोतों का नवीनीकरण किया जाएगा और आधुनिक तकनीकों की मदद से जल वितरण व्यवस्था को प्रभावशाली बनाया जाएगा। अगले साल तक एनआईटी और बड़खल विधानसभा क्षेत्रों में जल संकट की समस्या पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने इस प्रयास को प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया तथा जनता से अनुरोध किया कि वे जल संरक्षण और जल प्रबंधन में भी सक्रिय भागीदारी करें। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि फरीदाबाद में जल संकट गंभीर चिंता का विषय है और ऐसे में चरणजीत भड़ाना का यह कदम अत्यंत सराहनीय है।
फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड की सोसायटी में शनिवार को पानी के टैंकर को झंडी दिखाकर रवाना करते केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। साथ हैं विधायक धनेश अदलक्खा, मेयर प्रवीण जोशी, पार्षद वीरेन्द्र भड़ाना। -निस