हांसी में पानी का संकट : ग्रामीणों ने वाटर वर्क्स पर जड़ा ताला
हांसी सदर थाना के गांव डाटा में पानी की भारी किल्लत को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव की महिलाओं, पुरुषों और किसानों ने मिलकर वाटर वर्क्स पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के जूनियर इंजीनियर न तो गांव में आते हैं और न ही फोन उठाते हैं। घटना बुधवार शाम लगभग पांच बजे की है।
कांग्रेस किसान नेता व युवा खाप प्रधान अमन डाटा कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे मजबूर होकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे और जल आपूर्ति विभाग का घेराव करेंगे। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू नहीं हो जाती, तब तक ताला नहीं खोलने देंगे।
मामले की छानबीन करेंगे अधिकारी : वहीं जब इस बारे में विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी से बात करने की कोशिश की गई, तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। वहीं एसडीओ आशीष कुंडू ने बताया कि वह ऑफिस के काम से चंडीगढ़ आए हुए थे, कल वह मामले की छानबीन करेंगे।