ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने पार्षद को उतारा सीवर के पानी में

नारनौल, 30 मई (हप्र) शहर के वार्ड नंबर 26 में मोहल्ला नई कालोनी जमालपुर के नजदीक कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो है। यहां से पानी निकासी के लिए बना हुआ नाला, जो महावीर चौक टेलीफाेन एक्सचेंज की ओर जाता है,...
Advertisement

नारनौल, 30 मई (हप्र)

शहर के वार्ड नंबर 26 में मोहल्ला नई कालोनी जमालपुर के नजदीक कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो है। यहां से पानी निकासी के लिए बना हुआ नाला, जो महावीर चौक टेलीफाेन एक्सचेंज की ओर जाता है, वह भी बंद है। इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों काे काफी परेशानी होती है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद काशीराम को सीवरेज के पानी में उतार कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Advertisement

वहीं इस बारे में वार्ड पार्षद काशीराम का कहना है कि वे वार्ड वासियों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करवाते हैं। इस समस्या के बारे में भी उन्हाेंने कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से भी वे अधिकारियों से समस्या का समाधान कराने के लिए मिलने गए, लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हो सका।

Advertisement