मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वार्ड 14 की पार्षद अंजू बनीं बेरी नगरपालिका की उपप्रधान

झज्जर, 7 जुलाई (हप्र) बेरी नगरपालिका कार्यालय में सोमवार को उपप्रधान पद के चुनाव के लिए पार्षदों की विशेष बैठक आयोजित की गई। एसडीएम रेणुका नांदल की निगरानी में हुई बैठक में सभी 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया। चुनाव प्रक्रिया...
Advertisement

झज्जर, 7 जुलाई (हप्र)

बेरी नगरपालिका कार्यालय में सोमवार को उपप्रधान पद के चुनाव के लिए पार्षदों की विशेष बैठक आयोजित की गई। एसडीएम रेणुका नांदल की निगरानी में हुई बैठक में सभी 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान केवल वार्ड 14 की पार्षद अंजू ने नामांकन दाखिल किया, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध उपप्रधान घोषित किया गया।

Advertisement

एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका में अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव पहले ही हो चुके हैं, अब उपप्रधान पद की औपचारिकता भी पूरी हो गई है। अंजू के उपप्रधान बनने पर अन्य पार्षदों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी। साथ ही पार्षदों ने आशा व्यक्त की कि अंजू कस्बे के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगी और पालिका अध्यक्ष के साथ मिलकर बेरी को एक आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करेंगी।

 

 

Advertisement
Show comments