Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल, अस्पताल में किया भर्ती

कुंडली थाना क्षेत्र के प्याऊ मनियारी में शराब ठेके पर गोली चलाकर फरार हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने खेवड़ा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुंडली थाना क्षेत्र के प्याऊ मनियारी में शराब ठेके पर गोली चलाकर फरार हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने खेवड़ा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाश की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के हरिकेश के रूप में हुई है। पुलिस तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

एनएच-44 पर प्याऊ मनियारी के स्कॉचटैप लिकर्स प्रा. लिमिटेड कंपनी के शराब के ठेके पर बुधवार को दोपहर में उस समय अफरातफरी मच गई जब शराब खरीदकर जा रहे तीन युवकों में से एक ने पिस्तौल निकालकर सेल्समैन को घूरते हुए हवा में गोलियां चला दी। दुकान पर कार्यरत बाकी कर्मचारियों ने शोर मचाया तो हमलावर अपनी बाइक पर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ठेके पर कार्यरत कर्मचारी अमरजीत ने बताया कि बुधवार को करीब पौने एक बजे तीन युवक शराब की तीन हजार रुपये से अधिक कीमत की बोतल खरीदकर ले गये। पौने घंटे बाद वही तीनों युवक नशे में धुत्त हालत में फिर से ठेके पर आए और 900 रुपये की शराब खरीदी। जब तीनों वापस जाने लगे तो थोड़ा ही चलने के बाद उनमें से एक ने पिस्तौल निकाली और हवा में गोलियां चला दी। अमरजीत ने बताया कि तीनों युवकों ने थोड़ा आगे चलकर खेमराज कन्फेक्शनरी की दुकान के पास भी एक-दो हवाई फायर किए थे।

Advertisement

फायरिंग की सूचना मिलने पर सेक्टर-7, सोनीपत की सीआईए-2 की टीम तुरंत मौके पहुंची और सुराग जुटाने शुरू किए। करीब पौने दो बजे पुलिस ने बदमाशों को खेवड़ा गांव के निकट एनएच-334बी के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाते हुए फरार होने की कोशिश की लेकिन एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। बाकी दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गांव फुटेरी के सूर्य प्रताप उर्फ सूरज, उत्तर प्रदेश के रामपुर के रामनगर के मोनू और आजमगढ़ के बेनपुर के हरिकेश को गिरफ्तार किया है। हरिकेश के पैर में गोली लगी है। हरिकेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि फायरिंग हवाबाजी में की थी या सेल्समैन को डराकर लूट के इरादे से की थी।

Advertisement
×