नारनौल में 'वोट चोर गद्दी छोड़' कार्यक्रम 27 को
हरियाणा कांग्रेस पार्टी का 'वोट चोर गद्दी छोड़' कार्यक्रम 27 नवंबर को नारनौल में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह राता के ऑफिस...
हरियाणा कांग्रेस पार्टी का 'वोट चोर गद्दी छोड़' कार्यक्रम 27 नवंबर को नारनौल में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह राता के ऑफिस में कार्यकर्ताओं से बैठक की। इस दौरान राता ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, क्योंकि इसमें प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे।
जिला अध्यक्ष सतवीर यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनावी परिणामों में धांधली कर वोट चोरी की और गैरकानूनी तरीके से सरकार बनाई है। कांग्रेस इस सरकार के खिलाफ गांव-गांव और शहर-शहर जन जागरूकता अभियान चलाएगी। राव नरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए थे और अधिकांश ईवीएम मशीनों की बैटरियां पूरी तरह से फुल पाई गई थीं।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा, सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
इस मौके पर सुमेर सिंह बिहाली, दलीप चैयरमैन, तरुण यादव ,संदीप बेवल, ओमप्रकाश, बलवंत पंच, राजेंद्र, पूर्व सरपंच बेगपुर सुमेर सिंह, जगराम, शीशराम, हरपाल, बजरंग सिंह, छात्र सिंह, बलवंत बिहाली, रमेश लंबरदार के अलावा अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

