‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान आज से
जिला कांग्रेस 21 सितंबर से वोट चोर,गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। इसे राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष छाबड़ी ने कहा कि इस दिन सभी पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री,अग्रणी संगठनों के जिला अध्यक्ष,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग पोसवाल चौक के नजदीक जिला कांग्रेस के कार्यालय में बुलाई गई है। जिला प्रधान ने बताया कि अभियान का उद्देश्य घर-घर हस्ताक्षर एकत्रित करना है। इन हस्ताक्षरों को बाद में पार्टी द्वारा चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। छाबड़ी ने बताया कि जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे। अभियान की रोजाना प्रगति रिपोर्ट एआईसीसी को भेजेंगे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष है।