‘वोट चोर-गद्दी छोड़’: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, चुनाव आयोग का पुतला फूंका
राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन; भाजपा-चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) सोनीपत ने बृहस्पतिवार शाम को ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान के तहत सुभाष चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) अध्यक्ष कमल दिवान ने किया।
बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर चुनाव आयोग के पुतले का दहन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कमल दिवान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत का पर्दाफाश किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में खुलेआम वोट चोरी की गई है, जिससे देश के लोकतंत्र की मर्यादा को गहरी ठेस पहुंची है। दिवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और हर बूथ तक लोकतंत्र की रक्षा का संदेश पहुंचाएगी। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ‘वोट चोर गद्दी छोड़’, ‘लोकतंत्र बचाओ—देश बचाओ’ जैसे नारे लगाए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष संजीव दहिया, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक जगबीर मलिक और जयवीर वाल्मीकि समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कैंडल मार्च में संविधान बचाने की शपथ
बुधवार देर शाम को कांग्रेस ने कथित वोट चोरी के विरोध में शहर में कैंडल मार्च भी निकाला। इस मार्च का नेतृत्व भी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर विरोध दर्ज कराया और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेते हुए संविधान बचाने की शपथ ली। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव दहिया आदि भी उपस्थित रहे।

