मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वोट चोर-गद्दी छोड़ : कांग्रेस की जनसभा आज

कांग्रेस के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर पलवल में 19 नवंबर को होने वाली विशाल जनसभा एवं विरोध प्रदर्शन को लेकर पार्टी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। उक्त जनसभा को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय...
पलवल में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना। साथ हैं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल व विधायक इसराइल चौधरी। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर पलवल में 19 नवंबर को होने वाली विशाल जनसभा एवं विरोध प्रदर्शन को लेकर पार्टी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। उक्त जनसभा को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद व सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल बतौर मुख्यातिथि संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, हथीन के विधायक इसराइल खान सहित जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

उक्त जनसभा की सफलता को लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

Advertisement

बैठक में जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि उक्त जनसभा एवं प्रदर्शन को लेकर सभी तैयारियांं पूरी कर ली गई है। उन्होंने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन को लेकर जिले के लोगों में भारी जोश और उत्साह है और वह हजारों की संख्या में भाग लेंंगे क्योंकि आज प्रदेश में चहुंओर हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि वोट चारी से बनी भाजपा सरकार को जनता के समक्ष बेनकाब किया जाएगा क्योंकि वोट चोरी एक सुनियोजित फर्जीवाड़ा है।

बैठक कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, हथीन के विधायक इसराइल खान, मेहताब अहमद, दिनेश भारद्वाज, भूपेन्द्र नौहवार, राहित खान, संतराम मेघवाल, इरफान, सतीश मंडौतिया, देवेन्द्र शर्मा आदि काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Advertisement
Show comments