हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में हुई वोट चोरी : विनेश फोगाट
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि इस बार सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वोट चोरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिना सबूतों के वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया...
Advertisement
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि इस बार सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में वोट चोरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिना सबूतों के वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया है, बल्कि तथ्यों के साथ पूरे मामले का विस्तार से खुलासा किया है। हालिया चुनावों में जिस तरह से मतदान प्रतिशत की जानकारी अब तक चुनाव आयोग द्वारा साझा नहीं की गई है, वह गंभीर सवाल खड़े करता है। विनेश सोमवार को जुलाना में पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान होती है और अगर चुनाव आयोग इस पर स्पष्टीकरण नहीं देता, तो जनता के मन में संदेह और गहरा होगा। अगर बिहार में वोट चोरी नहीं हुई तो वहां निश्चित रूप से बदलाव देखने को मिलेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष बड़ी मजबूती के साथ देश की जनता की आवाज उठा रहा है। लोकतंत्र में जनता के वोट की कीमत सबसे ज्यादा होती है।विनेश ने जुलाना कस्बे की नयी अनाज मंडी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर भी थे। विनेश ने आश्वासन दिया कहा कि वह आढ़तियों के मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगी।
उन्होंने शादीपुर गांव के बाजार में गंदे पानी निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। दुकानदारों ने उन्हें बताया कि बारिश या नालियों में जाम होने की स्थिति में सड़क पर घंटों तक पानी जमा रहता है, इससे ग्राहक बाजार में आने से कतराते हैं। विधायक ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएंगी और संयुक्त बैठक बुलाकर विभागीय जिम्मेदारी तय की जाएगी। उनके साथ कुलवंत लाठर पूर्व सरपंच, बसाऊ राम लाठर, रविंद्र कौशिक, सुरजीत करसोला, दलबीर फौजी, प्रदीप लाठर, विजय मोर, ईशाक, जेपी रूहिल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
