वोकल फॉर लोकल से होकर जाता है आर्थिक तरक्की का रास्ता : मदान
विधायक निखिल मदान ने कहा कि आर्थिक तरक्की का रास्ता वोकल फॉर लोकल से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल का आह्वान अब एक जन आंदोलन बन चुका है। हमें इस आंदोलन में अपनी भागीदारी करनी चाहिए।
विधायक मदान रविवार को देव नगर में बूथ नंबर 161 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल रूपी जन आंदोलन में लोग स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। पीएम मोदी ने भी कहा कि यह आह्वान केवल स्थानीय स्तर पर व्यापार और रोजगार के नये अवसर ही पैदा नहीं करेगा बल्कि हमारी स्थानीय कला और परंपरागत व्यवसाय भी संजीवनी प्रदान करेगा। इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, भूपेंद्र गहलावत, वीएचपी अध्यक्ष पवन गर्ग, नरेश वर्मा, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, किरण बाला ,सुमित गहलावत, पवन स्वामी, राहुल शर्मा, कुलदीप वत्स आदि भी मौजूद रहे।
