वीटा दुग्ध प्लांट के चेयरमैन पर मनमानी के आरोप
वीटा दुग्ध प्लांट के चेयरमैन पर मनमानी, भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। वीटा दुग्ध समिति से जुड़े आसिफ अली, इकबाल, देवेंद्र कुमार और इस्लामुद्दीन ने इस संबंध में वीटा प्रबंधक को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार बल्लभगढ़ यूनियन के चेयरमैन ने पूर्व सीईओ और कुछ ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर टेंडरों को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चेयरमैन ने नूंह दुग्ध सेंटर पर अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति कर रखी है, जिससे समिति को नुकसान पहुंचाया जाता है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि चेयरमैन द्वारा संचालित उलेटा दुग्ध समिति का न तो ऑडिट कराया गया और न ही उसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध है।
चेयरमैन ने आरोपों को सिरे से किया खारिज
इस मामले में वीटा प्रबंधक रोहित यादव ने कहा कि शिकायत मिली है, मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं चेयरमैन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरा चुनाव पांच वर्ष के लिए हुआ था, जिसका कार्यकाल आगामी जुलाई में पूरा होगा। सभी आरोप राजनीतिक और व्यक्तिगत कारणों से लगाए गए हैं। इस पर बल्लभगढ़ वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ सतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत मिलेगी तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सेंटरों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
