मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नुक्कड़ नाटक 
में अव्वल रही विश्वकर्मा विश्वविद्यालय की टीम

एसवीएसयू में नेपुण्य-2025 का रंगारंग आगाज
पलवल के विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।  -हप्र
Advertisement

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में मंगलवार को नेपुण्य-2025 का रंगारंग आगाज हुआ। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, अभिनय, चित्रकारी और वाक कला से लेकर पाक कला तक की विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही रोबो रेस, ऐप डेवलपमेंट, बेस्ट आउट ऑफ़ द वेस्ट तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने तकनीक और कौशल की भी लाजवाब झलक प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सोलो व हरियाणवी डांस, काव्य पाठ, नुक्कड़ नाटक, हास्य नाटिका, फ़ेस पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता समेत विभिन्न विधाओं में अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं बुधवार को होने वाले सप्तम स्थापना दिवस समारोह में विद्यार्थी रैम्पवॉक और ग्रुप डांस से अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे।

कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि पुरस्कार जीतना बेशक महत्वपूर्ण हो, लेकिन प्रतभागिता करना भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ उन्हें अपने कला कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। अकादमिक अधिष्ठाता प्रो. विक्रम सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. कुलवंत सिंह, ग्रीन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ. सुनील गर्ग, डायरेक्टर यूथ वेलफेयर अनिल कौशिक और परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों की सराहना की। डायरेक्टर यूथ वेलफेयर अनिल कौशिक ने कहा कि बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रथम स्थान, क्लीन ड्रीम
, द्वितीय स्थान क्राफ्ट मेकर तनु और आदित्य ने प्राप्त किया तो वहीं फेस पेंटिंग में प्रथम स्थान अश्ना, द्वितीय स्थान इशिका, 
तृतीय स्थान मीनाक्षी व याशिका ने हासिल किया।

Advertisement

नुक्कड़ नाटक 
में सरस्वती कॉलेज प्रथम और विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की टीम द्वितीय रही। स्किट में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्रथम, श्रीराम कॉलेज द्वितीय और सरस्वती कॉलेज तृतीय रहा। माइक्रोस्कोपी मैराथन में 
प्रथम स्थान लोकेश, 
द्वितीय स्थान हिमांशी, तृतीय स्थान शीतल ठाकुर और तेजस्वी ने प्राप्त किया। ड्रोनाथॉन में 
प्रथम स्थान मनदीप, 
द्वितीय स्थान जतिन शर्मा, 
तृतीय स्थान आकाश ने प्राप्त किया। एकल गायन
 में प्रथम स्थान सुप्रीत, द्वितीय स्थान कोमल,तृतीय स्थान नितेश ने प्राप्त किया। समूह गायन में 
प्रथम स्थान गुलशरिश, 
द्वितीय स्थान प्रीत ने हासिल किया। एकल नृत्य में 
प्रथम स्थान अभिषेक, 
द्वितीय स्थान खुशी, तृतीय स्थान श्रद्धा को मिला। वाद-विवाद में 
प्रथम स्थान पीयूष, 
द्वितीय स्थान, आयुष
 तृतीय स्थान, वर्षा शर्मा को मिला। कविता पाठ में 
प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय स्थान शक्षि और तृतीय स्थान योगिता ने हासिल किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments