Vishwakarma Mahakumbh रोहतक में 17 सितंबर को होगा प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा महाकुंभ
समारोह को सफल बनाने के लिए जांगिड़ सभा ने जनसंपर्क अभियान की कमान संभाल रखी है। सभा के अध्यक्ष अशोक पैकन के नेतृत्व में टीम ने अटेली हलके के गांव खेड़ी कांटी, रामपुरा, नावदी, बिहाली, पृथ्वीपुरा, राजपुरा, अटेली, उनिंदा, धनौंदा और गुढ़ा में जाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया। इस दौरान प्रजापति, जांगिड़, पांचाल, धीमान, रोहिल्ला, कसेरा, स्वर्णकार, लोहार और भवन निर्माण कार्य से जुड़े कारीगरों को भी समारोह से जोड़ने का प्रयास किया गया।
पैकन ने बताया कि प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है और भोजन-पानी की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ के नेतृत्व में सभी 22 जिलों में जोरदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर पिछड़े वर्गों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। समाज में इस आयोजन को लेकर उत्साह का विशेष माहौल है।