मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vishwakarma Mahakumbh रोहतक में 17 सितंबर को होगा प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा महाकुंभ

मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि, सांसद रामचंद्र जांगड़ा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
Advertisement
Vishwakarma Mahakumbh रोहतक की नयी अनाज मंडी 17 सितंबर को ऐतिहासिक अवसर की गवाह बनेगी, जब प्रदेश स्तरीय ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ का आयोजन होगा। सुबह दस बजे शुरू होने वाले इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा करेंगे।

समारोह को सफल बनाने के लिए जांगिड़ सभा ने जनसंपर्क अभियान की कमान संभाल रखी है। सभा के अध्यक्ष अशोक पैकन के नेतृत्व में टीम ने अटेली हलके के गांव खेड़ी कांटी, रामपुरा, नावदी, बिहाली, पृथ्वीपुरा, राजपुरा, अटेली, उनिंदा, धनौंदा और गुढ़ा में जाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया। इस दौरान प्रजापति, जांगिड़, पांचाल, धीमान, रोहिल्ला, कसेरा, स्वर्णकार, लोहार और भवन निर्माण कार्य से जुड़े कारीगरों को भी समारोह से जोड़ने का प्रयास किया गया।

Advertisement

पैकन ने बताया कि प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है और भोजन-पानी की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ के नेतृत्व में सभी 22 जिलों में जोरदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर पिछड़े वर्गों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। समाज में इस आयोजन को लेकर उत्साह का विशेष माहौल है।

 

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiJangid SabhaVishwakarma Mahakumbhजांगिड़ सभामुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीविश्वकर्मा महाकुंभ
Show comments