Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिंसक हुई गाय ने युवक को रौंदा, हालत गंभीर

6 मिनट तक करती रही हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 27 जून (हप्र)शहर में जगह-जगह बेसहारा गौवंश घूमते दिखाई दे रहे हैं, जो हादसों का सबब बनने के साथ ही कुछ लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक भयावह दृश्य सेक्टर-4 में देखने को मिला, जब हिंसक हुई एक गाय लभगग 6 मिनट तक युवक को रोंदती रही। लोग मदद को भी दौड़े लेकिन गाय ने युवक को जमीन पर गिराकर रखा और पैरों से रौंदती रही।

काफी मशक्कत के बाद युवक गंभीर अवस्था में वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सेक्टर-4 निवासी अंशुल बेनीवाल अपने घर के सामने खड़ा था तभी एक गाय उसके पास पहुंची। उसने भगाने का प्रयास किया तो गाय ने उस पर हमला बोल दिया।

Advertisement

गाय इतनी हिंसक हो चुकी थी कि उसने अंशुल को जमीन से उठने नहीं दिया और सींग व पैरों से रौंदती रही। कुछ देर बाद 5-6 युवक लकड़ी लेकर गाय के पास पहुंचे और अंशुल को गाय के चंगुल से बचाया। इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि शहर में बेसहारा गायों की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। शहर में रोजाना गाय के हमलों की खबर सुनने व देखने को मिल रही है। नगर परिषद को चाहिए कि आवारा गायों को पकड़कर गौशाला में भिजवाएं।

Advertisement
×