विनेश ने पैसे के लालच में नहीं दिलाया गुरु का सम्मान : महावीर फौगाट
चरखी दादरी, 20 अप्रैल (हप्र)
जुलाना से कांग्रेस विधायक एवं ओलंपियन महिला रेसलर विनेश फौगाट और दंगल गर्ल भाजपा नेता उनकी चचेरी बहन बबीता फौगाट का अवार्ड राशि मिलने के बाद ट्वीट करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था।
इसी बीच विनेश के ताऊ एवं बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फौगाट ने बड़ी बात कही है। महावीर फौगाट का कहना है कि गुरु का भी अवार्ड राशि पर अधिकार होता है, लेकिन विनेश ने उसे गुरु का मान-सम्मान नहीं दिया और पैसे के लालच में गुरु का अवार्ड भी नहीं दिलाया। महावीर फौगाट ने विनेश फौगाट को सरकार द्वारा प्राइज राशि मिलने पर मीडिया के समक्ष कहा कि हरियाणा सरकार ने विनेश के लिए जो किया है, वह आज तक दुनिया में किसी ने नहीं किया।
सरकार ने लीक से हटकर, खेल नीति से अलग हटकर विनेश फौगाट को मान-सम्मान दिया है। एक गोल्ड मेडलिस्ट को भी इतना मान-सम्मान नहीं मिलता। इसको लेकर सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। अगर विनेश को पैसे का लालच नहीं आया तो उसने आज तक मुझे गुरु का जो सम्मान होता है, वह नहीं दिया। मैंने अपनी मर्जी से उसके फॉर्म भरवाए। मैंने उसे ऊपर तक पहुंचाया, मैंने ही सारी मेहनत की, मेरे सिवाय विनेश का दूसरा गुरु भी नहीं है।