संपर्क सड़क पर जाम से परेशान ग्रामीणों ने हैचरी मलिक पर लगाये आरोप
पाजू से आफताबगढ़ गांव के संपर्क मार्ग की बदहाली को लेकर गांव के समीप हैचरी का मालिक व ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को अपनी-अपनी शिकायत दी। गांव के सरपंच गुरदीप के साथ आए कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हैचरी में 30-30 टन तक लोड के बड़े ट्राले इस सड़क पर चलते हैं, कई बार तो दिनभर सड़क पर जाम लगाए रखते हैं। अत्यधिक भारी वाहनों के आने जाने के कारण सड़क टूट गई है जिससे उनके स्कूली बच्चों को स्कूल तक आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। दिन भर भारी वाहनों का उनके गांव में चलना जोखिम का कारण बन रहा है। ऐसी स्थिति में बच्चे खेलने तक को तरस गए हैं क्योंकि मां-बाप उनको डर के मारे घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर टूट गई पुलिया को दोबारा बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने इसकी खुदाई कराई तो हैचरी के मालिक ने अपने कारिंदों को बुलाकर रात में उसको बंद करा दिया। हैचरी के मालिक रामभज का कहना है कि उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से इस उद्योग की स्थापना वर्ष 2006 में की थी। सड़क सरकारी है इस पर चलना तो होगा ही। उसका कहना था कि ग्रामीणों ने रंजिश में उसकी हैचरी में आने वाले ट्रकों का रास्ता बंद करने के लिए पुलिया की खुदाई की थी जो नाजायज है।