Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रस्तावित पोल्ट्री हैचरी के विरोध में उतरे ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन

उपमंडल में एक खरपतवार एवं कीटनाशक दवा उत्पादक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ प्रशासन को ज्ञापन दे चुके धरमगढ़ गांव के ग्रामीणों के बाद अब पास के निमनाबाद गांव के ग्रामीण एक कुक्कुट हैचरी के निर्माण के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उपमंडल में एक खरपतवार एवं कीटनाशक दवा उत्पादक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ प्रशासन को ज्ञापन दे चुके धरमगढ़ गांव के ग्रामीणों के बाद अब पास के निमनाबाद गांव के ग्रामीण एक कुक्कुट हैचरी के निर्माण के विरोध में खड़े हो गए हैं। आज इस गांव के कई ग्रामीणों ने यहां एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को ज्ञापन सौंप कर उनके गांव के समीप एक पोल्ट्री हैचरी के निर्माण की तैयारी में लगे कुक्कुट उद्योगपति को यहां पोल्ट्री हैचरी न लगाने के लिए पाबंद करने की मांग की। गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव के आसपास लगी पोल्ट्री हैचरियों से जहरीली व बदबूदार हवा फैलती है जिससे रोग फैलने का खतरा है और फसलें भी बरबाद हो जाती हैं। एक ग्रामीण ने यह भी कहा कि पोल्ट्री की गंदगी उनके गांव के समीपवर्ती राजबाहे में फेंकी जा रही है जिससे राजबाहे का पानी प्रदूषित होकर फसलों को नष्ट करता है और इससे पशुओं के बीमार होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि पोल्ट्री हैचरियों के कारण उनके गांव में रोग फैलने का खतरा है।

Advertisement
Advertisement
×