मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव बुड़ानी के ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

गांव भगवानपुर की अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति को दिया समर्थन
रेवाड़ी के गांव बुड़ानी में बृहस्पतिवार को कैंडल मार्च निकालते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

जिले के गांव बुड़ानी में बीती शाम ग्रामवासियों ने भगवानपुर गांव में 200 बैड का अस्पताल बनाने की मांग पर जनसभा व कैंडल मार्च का आयोजन किया। अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी रामगढ़ भगवानपुर के साथ एकजुटता व भाईचारा प्रकट करने तथा गांव -गांव में जनचेतना फैलाने के क्रम में यह अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामवासियों ने संघर्ष कमेटी को हाथ उठाकर तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। गांव बुड़ानी में कैंडल मार्च व जनसभा में महिलाओं समेत सैकड़ों बुजुर्गों व नौजवानों ने हिस्सा लिया। गांव में कृष्ण कुमार के प्लाट (नजदीक प्राइमरी स्कूल बुड़ानी) में जनसभा के बाद बाबा भैंया चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। गांव की सरपंच उषा देवी ने कैंडल जला कर मार्च की शुरुआत की। सभा को पूर्व सरपंच खजाना सिंह, संघर्ष समिति के संयोजक सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार भगवानपुर ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भगवानपुर गांव में 200 बैड का अस्पताल बनाने का वादा करके शहर के जलघर के लिए 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवा दी और बाद में अपने वादे से पीछे हट गए। जबकि गांव ने अस्पताल हेतु 8 एकड़ जमीन मुफ्त में दी है। सरकार से कोई कीमत नहीं ली। साइट निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक यह साइट सबसे बढ़िया है, लेकिन फिर भी भगवानपुर की फाइल को दबा दिया गया। भगवानपुर ग्राम पंचायत की मांग एकदम न्यायोचित है। इसलिए राव इंद्रजीत सिंह को अपना वादा निभाना चाहिए और इसे अहं का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मांग की है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत संज्ञान ले। भगवानपुर का ही केस सरकार के पास लंबित है और अपनी पार्टी के नेता द्वारा किए गए वायदे को पूरा करे।

ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि जब तक अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तब तक संघर्ष कमेटी को पूरा समर्थन व सहयोग करेंगे और जैसा कि गांव वालों की तरफ से कहा गया था कि हम रामगढ़ भगवानपुर संघर्ष समिति को तन मन और धन से समर्थन करते हैं। इसलिए ग्राम वासियों ने 12600 रुपये का सहयोग संघर्ष समिति रामगढ़ भगवानपुर को किया गया।

Advertisement

 

Advertisement