मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संघर्ष के लिए ग्रामीण लामबद्ध, कमेटी का गठन

गांव तिगड़ाना को भिवानी जिले में ही रखे जाने की मांग भिवानी, 12 जून (हप्र) गांव तिगड़ाना में ग्रामीणों ने आयोजित बैठक के दौरान कहा कि गांव तिगड़ाना को मात्र 6 किलोमीटर दूर भिवानी की बजाय लगभग 43 किलोमीटर...
Advertisement

गांव तिगड़ाना को भिवानी जिले में ही रखे जाने की मांग

भिवानी, 12 जून (हप्र)

Advertisement

गांव तिगड़ाना में ग्रामीणों ने आयोजित बैठक के दौरान कहा कि गांव तिगड़ाना को मात्र 6 किलोमीटर दूर भिवानी की बजाय लगभग 43 किलोमीटर दूर हांसी जिले का हिस्सा बनाए जाने की योजना को लेकर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

इस मौके पर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति ने तिगड़ाना संघर्ष समिति का गठन किया, ताकि गांव तिगड़ाना को भिवानी जिले का ही हिस्सा बने रहने देने की मांग को जोर-शोर से उठाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता युधिष्ठिर साहब ने की।

बैठक के दौरान ग्रामीण नवीन तंवर ठेकेदार ने बताया कि तिगड़ाना संघर्ष समिति का संयोजक कर्मबीर तंवर को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सरपंच सुरेंद्र कुमार को अध्यक्ष, पूर्व सरपंच प्रदीप को कार्यकारी अध्यक्ष, रविंद्र साहब को कोषाध्यक्ष राजेश प्रधान व परमजीत मड्डू को को महासचिव, धीरज तंवर, नेत्रपाल तंवर पूर्व सरपंच, सीताराम शर्मा चेयरमैन ब्लॉक समिति, दीपा प्रधान को उपाध्यक्ष, कंवर सिंह को सचिव, अधिवक्ता जोनपाल को कानूनी सलाहकार प्रमुख, नवीन तंवर को प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अन्य 61 सदस्यों को संघर्ष समिति में शामिल किया गया। इस मौके पर तिगड़ाना संघर्ष समिति के संयोजक कर्मबीर तंवर व जिला प्रधान सरपंच सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गांव तिगड़ाना को हांसी में शामिल करने से ग्रामीणों की आर्थिक व अन्य परेशानियां बढ़ेगी। उनकी मांग है कि गांव तिगड़ाना को भिवानी जिला में शामिल रखा जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Advertisement