ग्रामीणों ने सीएम से की मुलाकात, गांव तिगड़ाना को भिवानी में ही रखने की मांग
भिवानी, 26 जून (हप्र)गांव तिगड़ाना को हांसी की बजाय भिवानी जिले में ही रखे जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति तिगड़ाना के सदस्य बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले तथा मांगपत्र सौंपा। संघर्ष समिति तिगड़ाना के संयोजक कर्मबीर तंवर व नवीन तंवर तिगड़ाना ने कहा कि तिगड़ाना की सामाजिक, भौगोलिक और प्रशासनिक जुड़ाव सदैव भिवानी जिला से रहा है। ऐसे में इसे हांसी में जोड़ना अन्यायपूर्ण होगा और इससे ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों व विकास कार्यों पर असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भिवानी जिला मुख्यालय से गांव तिगड़ाना की दूरी करीबन 7 किलोमीटर है, जबकि हांसी से दूरी करीबन 43 किलोमीटर है। ऐसे में यदि तिगड़ाना को हांसी में शामिल किया गया तो ग्रामीणों को अपने विभिन्न कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचाने में अधिक आर्थिक खर्च व समय वहन करना पड़ेगा, जिसके चलते ग्रामीणों की परेशानियां गुणात्मक रूप से बढ़ेगी।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कप्तान रविंद्र तंवर, अध्यक्ष सुरेंद्र सरपंच, महासचिव परमजीत मड्डू, उपाध्यक्ष दीपा प्रधान, सीताराम शर्मा बीडीसी चेयरमैन, सदस्य रमेश सोनी पंच, कमल गौशाला प्रधान, संदीप दहिया, संजय रोहिला भी मौजूद रहे।