मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीणों ने गांव डूडीवाला किशनपुरा के सरकारी स्कूल पर जड़ा ताला

गांव डूडीवाला किशनपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अध्यापकों की कथित गुटबाजी और मनमानी के चलते नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है...
चरखी दादरी के गांव डूडीवाला किशनपुरा में बृहस्पतिवार को सरकारी स्कूल का ताला बंद कर धरने पर बैठे विद्यार्थी व ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गांव डूडीवाला किशनपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अध्यापकों की कथित गुटबाजी और मनमानी के चलते नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आपसी खींचतान के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो विरोध जारी रहेगा और ताला नहीं खोलेंगे। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को मनाने के प्रयास में थे।

गांव डीडूवाला किशनपुरा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश शर्मा ने बताया कि गांव के सहयोग से गांव में स्कूल बनाया हुआ है। गांव के स्कूल के प्रिंसिपल का करीब 5-6 महीने से अतिरिक्त कार्यभार ही दिया गया है, कोई स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। इधर, स्कूल में पढ़ाने के लिए आने वाले टीचर भी गुटबाजी और राजनीति कर रहे हैं। शिक्षक भी 4-5 बच्चों का गुट बनाकर उनको अपने साथ रखते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। जिन शिक्षकों की शिकायत की उनको बदलने की बजाय जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे थे उन्हीं को दूसरी जगह भेज दिया है, जिससे विद्यालय का माहौल और खराब होने की अंदेशा है।

Advertisement

ग्रामीणों की मांग है कि स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की जाए और दोषी शिक्षकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सीएम को अवगत कराया बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। यदि जल्द ही विद्यालय में सुधार नहीं हुआ, दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई और व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो उनका विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर जय सिंह, रामौतार, अशोक व संजय इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments