पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, लगाया जाम
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव अहमदपुर के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जलापूर्ति का कोई समय निश्चित नहीं है। कभी रात तो कभी दिन में पानी छोड़ा जाता है। जिसके कारण रात को जागकर पानी आने का इंतजार किया जाता है। गांव में भारी पेयजल संकट है और लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। कई बार ऐसी नौबत आ जाती है कि खाना बनाने व पीने का पानी भी नहीं बचता। उन्होंने कहा कि सप्लाई में गंदा पानी भी आता है।
उन्होंने मांग की कि उन्हें नियमित व शैड्यूल अनुसार जलापूर्ति की जाए। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर कई बार संबंधित विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज सडक़ जाम करने की नौबत आ गई। सूचना पाकर पुलिस व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब ठोस आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पेजयल किल्लत को देखते हुए गांव में टेंकरों की सुविधा भी दी जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि पुन: पेयजल संकट गहराया तो वे पुन: सड़कों पर उतरेंगे।