Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिधनोई में स्कूल भवन की लोकेशन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शिक्षा विभाग के खिलाफ हल्ला बोल, ग्रामीणों ने भवन निर्माण को लेकर जताई आपत्ति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण व अन्य।- हप्र
Advertisement

भिवानी के गांव बिधनोई में स्कूल भवन की लोकेशन का मुद्दा गरमा गया। गांव में बनने  वाले वीर शहीद ईश्वर सिंह विद्यालय के नव निर्माण भवन को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने विद्यालय भवन को वर्तमान स्थान से हटाकर खेल मैदान के पास स्थानांतरित करने की मांग की है। सरपंच बाला देवी, सोमबीर श्योराण, रामेश्वर फौजी, रोहतास पूर्व बीडीसी, कीर्ताकिशन शर्मा, पंकज श्योराण, सचिन कुमार, रोशन लाल, सुखवीर रामपाल, भीम सिंह, नवीन बागान, रोशन लाल मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, कृष्ण नायक, जयभगवान, सूबेदार करण सिंह, अजमेर पिलानिया, श्रीचंद नम्बरदार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिक्षा निदेशालय पंचकूला और जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी को ज्ञापन सौंपा है।

स्कूल भवन की लोकेशन को लेकर शिक्षा विभाग को घेरा

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय का जो नया भवन वर्तमान में बनाया जा रहा है, वह जलभराव से ग्रस्त क्षेत्र में है। साथ ही विद्यालय के बीचों-बीच दो सरकारी रास्ते भी निकलते हैं, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। उक्त स्थल पर खेल मैदान का भी अभाव है और चारों ओर भीड़-भाड़ का माहौल है, जो छात्रों के लिए अनुचित वातावरण तैयार करता है।

Advertisement

स्कूल भवन की लोकेशन ट्रांसफर करने की मांग

ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय भवन को गांव के खेल मैदान के पास स्थानांतरित किया जाए, जहाँ पर खुला और शांत वातावरण है, जो शिक्षा के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि क्या वर्तमान निर्माण स्थल के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट, सिंचाई विभाग की एनओसी, लो-लेडिंग क्षेत्र से जुड़ी रिपोर्ट जैसे सभी अनिवार्य दस्तावेज पूरे किए गए हैं। यदि हां तो प्रशासन उन रिपोर्ट्स को सार्वजनिक करें। इसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और किसी भी सूरत में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।

सुविधायुक्त स्कूल भवनों के निर्माण से विद्यार्थियों को मिलेगा बेहतर शैक्षणिक वातावरण : ढांडा

Advertisement
×