लापता लड़की बरामद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गांव खैरानी से लापता एक नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर आए सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने लड़की को बरामद करने के लिए उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। गांव खैरानी से गत चार अगस्त को एक नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई थी। इस लड़की को पुलिस तलाश नहीं कर पाई है। जिसके विरोध में आज गांव के लोग लघु सचिवालय पार्क में एकत्रित हुए जहां एक सभा हुई। सभा के पश्चात जुलूस के साथ लघु सचिवालय पर अटेली पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि बीती चार अगस्त को अटेली थाना के अन्तर्गत गांव खैरानी की नाबालिग लडक़ी को राजस्थान के बहरोड़ के खोहर गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था, जिसकी बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार व परिवारजनों की ओर से उसी दिन अटेली थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। आरोपी की सभी जानकारी देने के बावजूद लड़की को अभी तक पुलिस ने आरोपियों से बरामद नहीं किया है।
ज्ञापन देने वालों में वार्ड-9 के जिला पार्षद मनीपाल, महेंद्र सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर सुबे सिंह, अत्तर सिंह, श्रवण, रामस्वरूप, बिरेंद्र सिंह, जय सिंह नंबरदार, रामनिवास पंच, कृष्ण कुमार पंच, महेश शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा, रोहतास शर्मा, सूबेदार राजू शर्मा, सूबेदार महीपाल, बीर सिंह, राजेंद्र, विक्रम सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, राजकुमार, ईश्वर सिंह, नरेंद्र सिंह, सन्तपाल सिंह, विक्रम, उदय सिंह, जयवीर सिंह, गोरधन, अतर सिंह, महीपाल सिंह, मांगे राम, विजय सिंह, सज्जन सिंह, अरविंद, बीर सिंह, राजेंद्र, अनिल शर्मा, राजवीर सिंह, हरिओम सिंह, महेंद्र सिंह, कुलदीप, रामनिवास, सुमेर सिंह, हरिराम, सत्यवीर सिंह सहित अनेक लोग थे।