मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रामीणों का ऐलान : द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टोल में छूट नहीं मिली तो लगाएंगे जाम

लोगों ने 16 नवंबर तक का दिया अल्टीमेटम
Advertisement

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की सीमा में बने टोल प्लाजा पर टोल शुल्क माफ करने की मांग को लेकर इस क्षेत्र के गुरुग्राम में आसपास के लोगों ने फिर से पंचायत की। सोमवार को हुई इस पंचायत में मांग की गई कि इस टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर के दायरे में दर्जनभर गांव बसे हैं। इनको रोजाना दिल्ली आना-जाना रहता है, इसलिए टोल शुल्क माफ होना चाहिए। पंचायत में 16 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर इस अंतराल में टोल शुल्क पर निर्णय नहीं लिया जाता तो ग्रामीण टोल प्लाजा को जाम करेंगे।

सोमवार को हुई पंचायत में गांव बाबूपुर, धनकोट, बादशाहपुर, साईं कुंज, वाटिका, सिलोखरा, न्यू पालम विहार, पालम विहार एक्सटेंशन, सेक्टर-22 व 23, सेक्टर-102 से सेक्टर-117 तक के लोगों समेत अन्य रिहायशी सोसायटी के लोग पहुंचे। सभी ने एक स्वर में कहा कि उनसे टोल लेना ज्यादती है। यह नियमों में भी है कि टोल के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों से टोल नहीं लिया जा सकता। उनका टोल माफ होना चाहिए। इसके बाद भी यहां टोल प्रबंधन लोगों से टोल वसूल रहा है।

Advertisement

बाबूपुर के पूर्व प्रधान हरी सिंह ने कहा कि टोल शुल्क माफ करवाकर रहेंगे। अगर टोल माफ न हीं किया गया तो सभी गांव व सोसायटी के लोग केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और एनएचएआई के अधिकारियों से मिलेंगे। टोल शुल्क माफ नहीं हुआ तो टोल पर जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगें।

यूनाइटेड आरडब्लूए फेडरेशन के पदाधिकारी राकेश राणा का कहना है कि आसपास के पांच किलोमीटर के गांवों, कॉलोनियों और सेक्टर में रहने वाले लोगों को रोज दिल्ली के गांवों, स्कूलों, अस्पतालों और कार्यालय में जाना होता है। ऐसे में उनसे टोल वसूली जायज नहीं है। यह उनके साथ अन्याय है। लोगों ने एनएचएआई को 16 नवंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस तारीख तक टोल शुल्क फ्री नहीं किया जाता है तो टोल पर जाम लगाएंगें।

Advertisement
Show comments