मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर में सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत

गबन के आरोप, डीसी को दी शिकायत
dainik logo
Advertisement
झज्जर, 22 मई (हप्र)

हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में गली निर्माण को लेकर गांव के सरपंच पर ग्रामीणों ने गबन करने के आरोप लगाए हैं। जिला मुख्यालय में समाधान शिविर में गांव के लोगों ने सरपंच के खिलाफ ‘मेरी पंचायत एप’ पर गली बनने के झूठे फोटो डालने का आरोप लगाया है। जिले के गांव के मौजूदा सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने समाधान शिविर में डीसी के समक्ष अपनी समस्या रखी। ग्रामीणों ने गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत दी है कि गली बनाने के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने गांव में कोई भी गली नहीं बनवाई। गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि ‘मेरी पंचायत एप’ पर कामों के फोटो डालने होते हैं जिस पर गांव के सरपंच की ओर से नकली फोटो डाले गए हैं। उसने कहा कि एप पर नकली फोटो जो डाली गई हैं उनमें कोई तो रोहतक की तो कोई जिले के अन्य गांव की फोटो अपलोड कर गली का निर्माण किए बिना ही लाखों रुपए का गबन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने डीसी से इस बारे में शिकायत की है और उन्होंने भी यह कहा कि इसकी जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments