स्कूल में सुसाइड करने वाले टीचर के समर्थन में आए ग्रामीण
रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)
जिला मेवात खंड तावडू के गांव खोरी खुर्द के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रेवाड़ी के गांव माजरा के टीचर जयपाल द्वारा शनिवार को स्कूल में ही की गई आत्महत्या व पीछे छोड़े गए सुसाइड नोट को लेकर माजरा व आसपास के गांवों के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। माजरा के दर्जनों लोग सोमवार को जीतू चेयरमैन के नेतृत्व में नूहं के पुलिस अधीक्षक राजेश से मिले और आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की।
नूंह से लौटे जीतू चेयरमैन ने कहा कि हमारे गांव माजरा के होनहान व ईमानदार युवा जयपाल गांव खोरी खुर्द में टीचर थे। उन्होंने स्कूल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। जयपाल ने स्कूल स्टॉफ के अनेक सदस्यों पर ग्रांट व मिड-डे-मिल में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों व एडीसी नूहं को दी थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि जयपाल के साथ मारपीट की गई और धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि स्टॉफ की प्रताड़ना से तंग आकर जयपाल ने स्कूल में ही आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें आरोपियों के भ्रष्टाचार को उजागर किया है।
जीतू चेयरमैन ने कहा कि सोमवार को गांव माजरा में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी नूंह से मिलने का निर्णय लिया। एसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गांव के लोग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्थानीय विधायकों से मिलेंगे। एसपी से मिलने वालों में गांव के सरपंच रविन्द्र, जगदीश प्रधान, यशु यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।