मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपी विशाल का ग्रामीणों ने किया बॉयकाट

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र) पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पुंसिका के नौ सेना क्लर्क विशाल यादव का मामला तूल पकडऩे लगा है। रविवार को गांव पुंसिका में पंचायत कर ग्रामीणों ने विशाल यादव से बॉयकाट कर लिया है। पंचायत...
Advertisement

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पुंसिका के नौ सेना क्लर्क विशाल यादव का मामला तूल पकडऩे लगा है। रविवार को गांव पुंसिका में पंचायत कर ग्रामीणों ने विशाल यादव से बॉयकाट कर लिया है। पंचायत में फैसला किया गया कि कोई भी ग्रामीण विशाल यादव के संपर्क में नहीं रहेगा।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर चौथे घर से एक व्यक्ति सेना में सेवाएं दे रहा है। ऐसे देशभक्त गांव के लडक़े ने इंटरनेशनल लेवल पर गांव का अपमान करा दिया। अब आरोपी के साथ गांव का कोई भी व्यक्ति रिश्ता नहीं रखेगा। हालांकि, बायकॉट का यह फैसला कोर्ट से केस का निर्णय आने पर बदला जा सकता है। बता दें कि विशाल यादव को राजस्थान इंटेलिजेंस ने 16 जून को दिल्ली से घर आते समय मानेसर में घेरकर गिरफ्तार कर लिया था। उस पर आरोप है कि उसने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से चलाए ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। उसके बैंक खाते में इंटेलिजेंस को पाकिस्तान से हुए ट्रांजेक्शन भी मिले हैं। विशाल यादव को बीते गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। विशाल यादव पर जासूसी के आरोप लगने और उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पैतृक गांव पुंसिका में रविवार को पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में मौजूद सभी पंचों और लोगों की सहमति से फैसला लिया गया कि आरोपी का सोशल बायकॉट रखा जाएगा।

Advertisement