ग्रामीणों ने वन विभाग व निगम टीम का रोका रास्ता, बोले- गांव में नहीं करने देंगे तोड़फाेड़
फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग और नगर निगम की टीम का रास्ता लोगों ने अनंगपुर चौक पर बैरिकेडिंग करके रोक दिया। महिलाएं गांव के प्रवेश द्वार पर बैठकर विरोध जताने लगीं। उनका कहना था कि गांव को नहीं टूटने देंगे। ग्रामीणों ने गांव को लाल डोरा में शामिल करने की मांग की है। रविवार को इस संबंध में पंचायत भी हुई। ग्रामीण डीसी विक्रम सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से गांव को टूटने से बचाने के लिए गुहार लगा चुके हैैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मकान नहीं टूटेंगे।
बता दें कि मंगलवार सुबह जब वन विभाग की टीम गांव अनंगपुर की ओर से बढ़ी तो लोगों ने एकत्रित होकर रास्ता रोक दिया। महिलाएं रोने बिलखने लग गईं। सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैरिकेडिंग के कारण डेढ़ घंटे से आवागमन प्रभावित रहा। सौ से अधिक पुलिस के जवान, एसीपी, एसडीएम और वन विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी मौके पर हैं। लोग टीम को गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों तथा गांव के लोगों द्वारा बनाई गई 21 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग चल रही है।
प्रदर्शन स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारी सुुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। सरकार अनैतिक और गैर कानूनी तरीके से तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफ्नामा दायर कर कैबिनेट की मीटिंग बुलानी चाहिए। सरकार को नीति बनाने की आवश्यकता है, जिससे गांव के 20 हजार लोगों के मकान बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ हैं, गांव को नहीं टूटने देंगे। आवश्यकता पड़ी तो पूरे शहर के लोग एक साथ एकत्रित होकर महापंचायत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस के बड़े नेताओं से बात चल रही है, जल्द सभी विधायक और सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनंगपुर आएगें। जानकारी के मुताबिक वन विभाग और निगम की टीम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों हुई कार्रवाई में 80 से अधिक बैंक्वेट हाल, मैरिज गार्डन, फार्म हाउस सहित अन्य निर्माण को ढहाया गया। वन विभाग को अरावली वन क्षेत्र में हुए 6497 छोटे-बड़े अवैध निर्माणों को हटाना है। इसकी रिपोर्ट अधिकारी जुलाई के अंत में कोर्ट में पेश करेंगे। मंगलवार को टीम अनंगपुर में फार्म हाउस तोडऩे के लिए पहुंची है।